सेंधवा / बड़वानी :
अवैध मादक पदार्थ गांजे के विरुद्ध थाना सेंधवा शहर पुलिस की कार्रवाई ।
अवैध मादक पदार्थ गंजे की तस्करी करते आरोपी को पकड़ा ।
पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गाँजा तस्कर को गिरफ्तार कर 02 किलोग्राम मादक पदार्थ गाँजा किमती 20,000 रु का जप्त कर गिरफ्तार किया गया ।
गांजा तस्करी में उपयोग की गई मोटरसाइकिल भी की जप्त ।
अपराध क्रमांकः- 92/2024 धाराः- 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट में मामला पंजीबध ।
नाम आरोपी –
मिठिया पिता मंहगिया जाधव जाति बारेला उम्र 35 साल निवासी सुल्या फल्या ग्राम बिजापुरी थाना सेंधवा ग्रामीण ।
जप्त मश्रुका –
किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा किमती 20,000 रु तथा। एक बिना नम्बर की हिरो होण्डा मोटर सायकल किमती करीबन 50,000 रु की जप्त ।
पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक बड़वानी, श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया हैं ।
दिनांक 01.03.2024 को थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीतसिंह बिसेन को मूखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की वरला रोड़ नायरा पेट्रोल पम्प के साईड वाले रोड़ पर एक व्यक्ति अवैध रुप से गाँजा लिये खड़ा है ।
मुखबीर सुचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीतसिंह बिसेन ने श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में वअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी महोदय श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में टीम गठित कर टीम को मुखबिर बताये स्थान नायरा पेट्रोल पम्प वरला रोड़ के पास पहुँचकर दबिश देकर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा जिसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम मिठिया पिता मंहगिया जाधव उम्र 35 साल निवासी सुल्या फल्या ग्राम बिजापुरी थाना सेधवा ग्रामीण का होना बताया जिसके क़ब्ज़े में रखी 02 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा किमती करीबन 20,000 रु तथा एक बिना नम्बर की हिरो होण्डा मोटर सायकल किमती करीबन 50,000 रु कि जप्त कर आरोपी मिठिया के विरुद्ध 08/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा । आरोपी से अवैध मादक पदार्थ गाँजा लाने के सबंध मे विस्तृत पुछताछ की जा रही है ।