BarwaniCollectorएक्सक्लूसिव खबरें
खनिज विभाग द्वारा अवैध खनिज परिवहन पर कार्रवाई ।

खनिज विभाग द्वारा अवैध खनिज परिवहन पर कार्रवाई
कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह के निर्देशन में खनिज विभाग बड़वानी द्वारा 2 दिसम्बर मंगलवार को अवैध खनिज उत्खनन /परिवहन की आकस्मिक जांच ठीकरी क्षेत्र में की गई । जाँच के दौरान 2 ट्रेक्टर ट्रॉली रेत का परिवहन करते पाई गई। जिन्हें मौके पर दोनों चालको से रेत परिवहन के संबंध में पूछताछ की गई दोनों चोलकों के पास खनिज परिवहन करने की रॉयल्टी नहीं पाई गई, मोके पर अवैध रेत परिवहन करते पाये जाने पर दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली को मय खनिज जप्त कर ठीकरी थाने की सुरक्षा में खड़े किये गए। ज़िले में उत्खनन परिवहन करने वालों के विरुद्ध सतत् कार्यवाही लगातार जारी है।


