BarwaniForest dipartment

अवैध मुरम खुदाई करने वाला जेसीबी वाहन किया गया राजसात ।

अवैध मुरम खुदाई करने वाला जेसीबी वाहन किया गया राजसा
परिक्षेत्र अधिकारी पाटी और उनके दल द्वारा 15 अक्टूबर 2025 को रोसर फाटा से घोंघसा मार्ग पर कक्ष क्रमांक 134 बी में अवैध मुरम खुदाई करते हुए एक जेसीबी क्रमांक-आरजे19ईए5341 जप्त की गई थी। जेसीबी जप्ती के उपरांत जेसीबी को बड़वानी लाया गया। वन अपराध प्रकरण की जांच में 1651 घन मीटर अवैध मुरम खुदाई कक्ष क्रमांक 134बी से करना पाया गया। परिक्षेत्र अधिकारी पाटी द्वारा वाहन राजसात किए जाने हेतु प्रस्तावित किया। इसके उपरांत वाहन राजसात में लिए जाने हेतु माननीय न्यायालय को सूचित किया गया। वाहन राजसात की कार्रवाई उपवन मंडल अधिकारी पाटी एवं प्राधिकृत अधिकारी श्री शरदचंद्र दुबे द्वारा अभियोजन साक्ष आरोपीगण बचाओ साक्ष के कथन लेकर जांच की गई संपूर्ण जांच उपरांत जेसीबी वाहन राजसात किया गया। आरोपियों के विरुद्ध न्यायालयीन कार्यवाही की जा रही है। उक्त जे.सी.बी. जप्ती एवं राजसात कार्यवाही मे श्री शरदचंद्र दुबे उप वनमंडल अधिकारी पाटी, श्री सचिन लोंवंशी वन परिक्षेत्र अधिकारी पाटी वन स्टॉफ आनंद गणवा, जय प्रकाश सोनी, तुलसीराम जाधव, रामेश्वर बागुल, नासिर खान का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button