बड़वानी कलेक्टर श्रीमति जयति सिंह ने छात्रावासों एवं आश्रमों में निवासरत विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं सर्वांगिण विकास हेतु बैठक में सख्त निर्देश ।

बड़वानी कलेक्टर श्रीमति जयति सिंह ने छात्रावासों एवं आश्रमों में निवासरत विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं सर्वांगिण विकास हेतु बैठक में सख्त निर्देश ।
कलेक्टर श्रीमति जयति सिंह ने शुक्रवार को छात्रावासों अधीक्षकों की बैठक लेकर सख्त लहजे में निर्देशित किया कि वे विद्यार्थियों के शैक्षणिक, पोषण और सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ छात्रों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दे। कलेक्टर श्रीमती सिंह ने छात्रावासों में छात्रों की सुरक्षा को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए कि छात्रावास परिसर में अनाधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए पुख्ता व्यवस्था की जाए। यदि कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से प्रवेश करता या बच्चों को भ्रमित करता हुआ पाया जाता हैं, तो उसके विरुद्ध तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए।
कलेक्टर ने अधीक्षकोे को चेतावनी दी कि विद्यार्थियों (विशेषकर बालिकाओं) की सुरक्षा से जुड़े किसी भी गंभीर मामले में, जिसमें यौन शोषण या उत्पीड़न का संदेह हो, संबंधित के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत तत्काल और सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। अधीक्षकों को इस संबंध में अत्यंत सतर्क रहने और किसी भी घटना की सूचना अविलंब देने के निर्देश दिए ।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि छात्रावास और आश्रम केवल आवास स्थल नहीं, बल्कि बच्चों के भविष्य निर्माण के केंद्र हैं। अतः समस्त अधीक्षकों को संवेदनशील होकर अपने दायित्वों का भली-भांति निर्वहन करना चाहिए जिससे कि बच्चों को घर जैसा वातावरण और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके।
बैठक में दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश-
1.कलेक्टर श्रीमती सिंह ने छात्रावासों और आश्रमों में निवासरत विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर को सुधारने के लिए अधीक्षकों को नियमित रूप से साप्ताहिक टेस्ट आयोजित कर परिणामों का विश्लेषण करने के निर्देश दिए गए, ताकि कमजोर विषयों पर ध्यान केंद्रित किया जा सके।
2.कलेक्टर ने भोजन व्यवस्था की समीक्षा कर स्पष्ट निर्देश दिए कि भोजन की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विद्यार्थियों को निर्धारित मीनू के अनुसार रुचिकर एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही निर्धारित मीनू को छात्रावास में चस्पा भी किया जाए।
3.बैठक में शासकीय छात्रावासों में विकसित किचन गार्डन के कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी अधीक्षकों को प्रोत्साहित किया कि वे किचन गार्डन को और अधिक विकसित विकसित करने के लिए बच्चों का सहयोग भी लिया जाए।
4.कलेक्टर ने परख ऐप के माध्यम से निरीक्षण रिपोर्ट की समीक्षा कर संबंधित अधीक्षकों से चर्चा की।


