विद्युत विभाग

शुभम पैलेस में बड़ी धूमधाम से मना लाइनमैन दिवस ।

जिला मुख्यालय पर जेई और बाबू की तनातनी से लाइनमैंनो की हो रही ऊपेक्षा ।

बड़वानी :

  1. बड़वानी जिला मुख्यालय पर सहायक यंत्री कार्यालय में अनियमितओं का अंबार भरा हुआ है जिस फाइल कि नब्ज टटोले उस फाइल में नियम विरुद्ध किए गए कार्यों की कागज गवाह दे रहे हैं चाहे वहशुभम पैलेस में बड़ी धूमधाम से मना लाइनमैन दिवस । लाइनमैन की समस्या हो या उपभोक्ताओं की सब बार-बार सहायक यंत्री कार्यालय में दौड़ लगाते नजर आते पड़े ।हीं पर ध्रष्ट्ररास्ट कि भूमिका निभा रहे हैं कार्यपालन यंत्री और अधीक्षक यंत्री ?
    विगत दिनों मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी बड़वानी व्रत द्वारा ऊर्जा कीर्ति सम्मान समारोह शुभम पैलेस झामरिया गार्डन में आयोजित किया गया जिसमें पूरे जिले से लाइनमैन सविधा एवम नियमित कर्मचारियों का सम्मान समारोह किया जाना था जिसमें पाटी,सेंधवा,पानसेमल, खेतिया, ठीकरी ,राजपुर एवम अंजड के लाइन
    परिचायाको का सम्मान समारोह हुआ लेकिन जिला मुख्यालय के पर सहायक यंत्री कार्यालय एवम ग्रामीण कार्यालय मैं पदस्थ सहायक यंत्रीयो द्वारा रुचि न लेकर जिला मुख्यालय के लाईनमैनो का सम्मान नहीं हो पाया बड़ी विडंबना है कि जिला मुख्यालय पर पदस्थ लाइनमैन अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं अपनी जान कि परवाह किए बगैर अपने कर्तव्य,कार्य को निडर होकर करते हैं अपने साथ हुवे इस तरह कि घटना करने वालो के साथ इस तरह से धोखा होना बड़ी बात है जब इस संबंध में कार्यालय में जाकर देखा तो से
    शूब्द हे इससे यह साबित होता है कि सहायक यंत्री कार्यालय में कार्यों के प्रति घोर लापरवाही बरती जा रही है
    प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यालय में घोर असंतोष छाया हुआ है एक दूसरे की टांग खींची जा रही है यहां तक की सहायक यंत्री कार्यालय में पदस्थ जूनियर इंजीनियर गंगा रे और वहां पर पदस्थ बाबू मुजाल्दे कि नहीं बन रही है जिसके कारण समस्त कर्मचारियों में असंतोष की लहर छाई हुई रहती है सुना है कि जूनियर इंजीनियर भी यहां नहीं रहना चाहते इसी के कारण यहां के लाइनमैन का नाम ऊर्जा क्रांति सम्मान समारोह में नहीं दिया गया या यह कहे की यहां के बाबू और इंजीनियर की लापरवाही के कारण शहरी क्षेत्र में पदस्थ लाईनमैनों का सम्मान नहीं हो पाया ऐसी लापरवाही के चलते संविधा लाइनमेन , नियमित लाइनमैन में असंतोष की लहर दौड़ रही है ऐसा ना हो की इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़े ।

 

 

 

Back to top button