एक्सक्लूसिव खबरेंराजनीतिराष्ट्रीय

*लोकसभा सांसद गजेंद्रसिंह पटेल ने किया सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन*

*लगभग 1 करोड़ 60 लाख के कार्यो का भूमिपूजन*

बड़वानी :

लोकसभा सांसद गजेंद्रसिंह पटेल ने किया सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन
शुक्रवार को लोकसभा सांसद गजेंद्रसिंह पटेल ने राजपुर विधानसभा के तलवाड़ाडेब मण्डल के ग्राम पान्या में 40 लाख,मंडवाड़ा में 20 लाख,हरणगाँव में 20 लाख,सुराना बाड़ी में 10 लाख, फत्यापुर में 10 लाख,बावड़िया में २० लाख,उचवाद में २० लाख,रसवा में १० लाख, लखनगाँव में १० लाख इस प्रकार से कुल राशि १ करोड़ ६० लाख के लगभग के कार्यों का भूमिपूजन किया । ग्रामों में सामाजिक कार्य सुविधा तथा व्यवस्था एव सामुदायिक सशक्तीकरण के लिये सबका साथ सबका विकास के साथ सबका विश्वास सबका प्रयास कि दिशा में उपलब्धि है।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष मनोहर जी अवास्या, मण्डल अध्यक्ष कल्याण जी सोलंकी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमेश जी यादव, जनपद उपाध्यक्ष नारायण जी,सुरेंद्र जी गेहलोत, अंजड़ मण्डल अध्यक्ष राजा जी चौहान,भगतसिंह सोलंकी, भारत यादव, राधेश्यम जी धनगर, हरीश सोलंकी,अशोक राठौर उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button