प्रस्तावितअलीराजपुर–बड़वानी–खरगोन–खंडवा नई ब्रॉडगेज रेल लाइन : सर्वे प्रगति पर, सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल ने संसद में रखा मुद्दा ।

प्रस्तावितअलीराजपुर–बड़वानी–खरगोन–खंडवा नई ब्रॉडगेज रेल लाइन : सर्वे प्रगति पर, सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल ने संसद में रखा मुद्दा ।
संसद के शून्यकाल के दौरान लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल ने वर्ष 2024-25 की सर्वे सूची में अलीराजपुर–बड़वानी–खरगोन–खंडवा नई ब्रॉडगेज लाइन को अंतिम स्थान सर्वेक्षण (FLS) हेतु शामिल किए जाने पर क्षेत्र की जनता की ओर से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
सांसद श्री पटेल ने बताया कि अंतिम सर्वेक्षण के लिए स्वीकृत ₹6.25 करोड़ की राशि से परियोजना का ड्रोन मैपिंग कार्य प्रगति पर है। यह महत्वपूर्ण रेल लाइन पूर्वी एवं पश्चिमी निमाड़ के पाँच जिलों को जोड़ते हुए क्षेत्रीय विकास, आर्थिक गतिविधियों और यातायात सुविधा में नई गति प्रदान करेगी।
उन्होंने बताया कि पर्वतीय क्षेत्र, नर्मदा नदी का विस्तृत कटाव क्षेत्र और उपजाऊ कृषि भूमि जैसे भू-भौतिकीय कारकों के कारण सर्वे प्रक्रिया चुनौतिपूर्ण है। ऐसे में रेल मंत्रालय राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर इंजीनियरिंग डिज़ाइन को शीघ्र अंतिम रूप देने तथा भूमि अधिग्रहण हेतु धारा 20A की प्रक्रिया समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का आग्रह किया गया है।
सांसद पटेल ने माननीय रेल मंत्री से इस परियोजना को मिशन मोड में आगे बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि यह रेल लाइन क्षेत्र की कनेक्टिविटी, व्यापार, पर्यटन और सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए “मील का पत्थर” सिद्ध होगी।


