Income taxShoe factory
आगरा में जूता व्यापारियों के ठिकानों पर 80 घंटे तक चली इनकम टैक्स की रेड, 57 करोड़ रुपए कैश और 1 करोड़ की ज्वेलरी बरामद।

आगरा
आगरा में जूता व्यापारियों के ठिकानों पर 80 घंटे तक चली इनकम टैक्स की रेड में 57 करोड़ रुपए कैश और 1 करोड़ की ज्वेलरी बरामद।
आगरा में जूता व्यापारियों के 14 ठिकानों पर चल रही थी छापेमारी, 57 करोड़ कैश आयकर विभाग की टीम ने किया बरामद, 53 करोड़ रुपए हरमिलाप शूज कम्पनी के घर से बरामद, 4 करोड़ बीके शूज और मंशु फुटवियर के यहां से बरामद वहीं तीनों जूता व्यापारियों के यहां से एक करोड़ की ज्वैलरी मिली है और 30 करोड़ की जूता व्यापार की पर्चियां भी की बरामद। बीते 10 सालों में आयकर विभाग की यह सबसे सफल कार्रवाई मानी जा रही है, जिसमें नगदी के साथ पर्ची कारोबार सिस्टम का खुलासा हुआ, वहीं जूता कारोबार में अलग अलग तरीके से चल रही टैक्स की चोरी की जानकारी मिली है।