Policeएक्सक्लूसिव खबरें
फरार चल रहे एसडीएम हुए गिरफ्तार, न्यायालय पेश करने पर भेजा जेल ।
अंजड़ /बड़वानी
फरार चल रहे एसडीएम हुए गिरफ्तार, न्यायालय पेश करने पर भेजा जेल ।
अंजड-फरारी में चल रहे एसडीएम खराड़ी आज शुक्रवार गिरफ्तार हुए हैं जिन्हें न्यायालय पेश करने पर जेल भेजा गया है, बता दें कि उज्जैन में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर अभय सिंह खराड़ी गिरफ्तार हुए हैं, जिन्हें बलात्कार के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है, दरअसल गत 29 अप्रैल को बड़वानी महिला थाने पर महिला कर्मचारी ने बलात्कार का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। प्रकरण दर्ज होने के बाद से खराड़ी लगभग 1 माह से फरार चल रहे थे, वहीं कुछ समय पूर्व ही बड़वानी से उज्जैन ट्रांसफर हुआ था।